एक मामूली सैनिक से महारानी एलिजाबेथ के पति तक, उतार-चढ़ाव भरी रही प्रिंस फिलिप की लाइफ
AajTak
प्रिंस फिलिप का नाता ग्रीस के राजघराने से था. लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनीं कि उनकी जिंदगी पूरी तरह से पलट गई. उन्होंने नौसेना में नौकरी कर ली लेकिन इसी दौरान उनकी दोस्ती एलिजाबेथ से हुई. दोनों की शादी हो गई और प्रिंस फिलिप ने हमेशा अपनी पत्नी का साथ दिया. प्रिंस फिलिप को महारानी एलिजाबेथ ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी मजबूती करार दिया था,
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. प्रिंस फिलिप लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 16 मार्च को ही वह अस्पताल से विंडसर महल लौटे थे. प्रिंस फिलिप का जीवनकाल एक पूरी सदी का गवाह बना. ग्रीक के शाही परिवार में जन्म लेने वाले फिलिप ब्रिटेन के सबसे लंबे समय तक कॉन्सर्ट (महारानी के साथी) बने रहे. फिलिप को उनकी शादी के मौके पर 'ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग' का टाइटल दिया गया था. फिलिप उस दौर में थे, जब ब्रिटेन राजशाही के दौर से निकलकर आधुनिक दुनिया की तरफ कदम आगे बढ़ा रहा था और लोग अपने नेताओं को ज्यादा करीब से देखना और सुनना चाहते थे.More Related News