एक महीने की जंग के बाद सबसे कम उम्र के शिशु ने दी कोरोना को मात, यंगेस्ट कोविड सरवाइवर बना ये बच्चा
ABP News
सबसे कम उम्र के शिशु ने 1 महीने के इलाज के बाद कोरोना को मात दे दी है. डॉक्टर की टीम ने शिशु पर लगातार नजर बनाए रखी जिसके बाद उसकी तबीयत में सुधार आया और अब वो बिल्कुल स्वस्थ्य होकर लौट गया. शिशु शिशु यंगेस्ट कोविड सरवाइवर है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ते दिख रही हो लेकिन माहौल अब भी काफी खराब बना हुआ है. जहां प्रतिदिन 2 लाख से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं तो वहीं तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है. अब जो मामला सामने आया है वो ये कि एक सबसे कम उम्र के शिशु ने 1 महीने के इलाज के बाद कोरोना को मात दी है. मिली जानकारी के मुताबिक शिशु के जन्म के समय उनकी मां कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित थी. शिशु की मां मैकनिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी जिसकी वजह से समय से पूर्व 28 सप्ताह में ही शिशु का जन्म हुआ था.More Related News