![एक ब्लॉकबस्टर गाने के लिए Sonu Sood को करनी पड़ती हैं इतनी कड़ी मेहनत, सेट पर चलानी पड़ी कैमरा क्रेन मशीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/f0276191e0f5dc62f5d9a1081ff81f07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
एक ब्लॉकबस्टर गाने के लिए Sonu Sood को करनी पड़ती हैं इतनी कड़ी मेहनत, सेट पर चलानी पड़ी कैमरा क्रेन मशीन
ABP News
Saath Kya Nibhaoge: अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ का गाना 'साथ क्या निभाओगे' रिलीज हो चुका है. इस गाने में सोनू सूद और निधि अग्रवाल हैं जबकि इसका निर्देशन फराह खान ने किया है.
Saath Kya Nibhaoge: अल्ताफ राजा (Altaf Raja) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने गाना 'साथ क्या निभाओगे (Saath Kya Nibhaoge)' को फिर से रिक्रिएट किया है और ये गाना लोगों को खूब पंसद आ रहा है. साल 1990 में ये गाना रिलीज किया गया था जिसको अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने फिर से नए रुप में पेश किया है. इस गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री के बैनर तले रिलीज किया गया है. टोनी कक्कड़ के इस वीडियो सॉन्ग में सोनू सूद और निधि अग्रवाल दिखाई दिए. दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया है. सोनू सूद के फैन्स लंबे समय से इस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)More Related News