
एक बार में 8 समोसे खा जाते हैं Hrithik Roshan, एक्टर ने The Kapil Sharma Show में खुद ज़ाहिर किया था अपना समोसा प्रेम
ABP News
ऋतिक रोशन इतने फिट रहते हैं कि उन्हें देखकर लगता है कि वो हमेशा हेल्दी फूड को तरजीह देते होंगे. लेकिन इस शो में पहली बार पता चला कि ऋतिक समोसों के दीवाने हैं.
द कपिल शर्मा शो एक ऐसा माध्यम जिसमें हंसी मजाक के जरिए अपने फेवरेट सेलेब को करीब से जानने का मौका मिलता है. इस शो के जरिए वो बातें पता चलती हैं जो हम नहीं जानते. अब ऋतिक रोशन को देखकर भला कौन कह सकता है कि वो समासे और जंक फूड के जबरदस्त शौकीन हैं. वो इतने फिट रहते हैं कि उन्हें देखकर लगता है कि वो हमेशा हेल्दी फूड को तरजीह देते होंगे. लेकिन इस शो में पहली बार पता चला कि ऋतिक समोसों के दीवाने हैं. ऋतिक ने जाहिर किया था समोसा प्रेमMore Related News