एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, IAS अफसर टीना डाबी
ABP News
अतहर और टीना डाबी की उम्र में सिर्फ एक साल का फ़र्क़ था, जबकि अब टीना जिनसे शादी करने जा रही हैं उनके और टीना के बीच क़रीब तेरह साल का फ़र्क़ है.
राजस्थान काडर के दो IAS अफ़सरों की शादी की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्ख़ियाँ बटोर रही हैं. ये IAS अफ़सर है डॉ. प्रदीप गवांडे और टीना डाबी. हालांकि आप सोचेंगे कि इसमें सुर्ख़ियों वाली क्या बात है? शादी ही तो है उसमें क्या ख़ास बात है, तो चलिए आपको इस हाई प्रोफ़ाइल शादी की ख़ासियत बताते हैं.
दरअसल ये टीना के लिए दुल्हन बनने का दूसरा मौक़ा है, इससे पहले वह IAS अफ़सर अतहर आमिर उल शफ़ी खान से शादी कर चुकी हैं. अतहर और टीना दोनो ही साल 2016 बैच के IAS अफ़सर हैं, लेकिन ख़ास बात यह है कि इस बैच में टीना डाबी ने पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया था. जबकि अतहर पूरे देश में दूसरे नम्बर पर आए थे. इन दोनों को राजस्थान कैडर आवंटित हुआ और दोनों की नौकरी एक साथ शुरू हुई. इस दौरान टीना और अतहर एक दूसरे के नज़दीक आए और दोनों ने शादी कर ली. साल 2018 में हुई इनकी ये शादी ज़्यादा नहीं चली और फिर दोनों ने अपनी सहमति से तलाक़ ले लिया. अतहर इस तलाक़ के बाद प्रतिनियुक्ति पर अपने होम स्टेट जम्मू चले गए और फ़िलहाल वहीं कार्यरत है, वहीं टीना डाबी अभी भी राजस्थान में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव है.