
एक बार फिर किसान विरोध की वजह से हरियाणा के सीएम को रद्द करना पड़ा दौरा
The Quint
manohar lal khattar हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को गोहाना जाकर एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन किसानों के विरोध की वजह से वो नहीं जा सके. इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि मनोहर लाल को अपने कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं.
किसान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) का लगातार विरोध कर रहे हैं. 13 अक्टूबर को एक बार फिर किसानों के विरोध की वजह से सीएम मनोहर लाल खट्टर को अपना गोहाना (Gohana) दौरा रद्द करना पड़ा. दरअसल मुख्यमंत्री को गोहाना में भगवान बाल्मीकि से जुड़े एक कार्यक्रम में जाना था. जिसके लिए गोहाना के खेल स्टेडियम में हेलीपैड (Helipad) बनाया गया था.ADVERTISEMENTइस कार्यक्रम की खबर जैसे ही किसानों (Farmers) को मिली तो आसपास के गांव से किसान कार्यक्रम स्थल की तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चल दिए. पुलिस ने आगे बैरिगेट्स लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो ट्रैक्टर-ट्रॉली से बैरिगेट्स (barricade) तोड़ते हुए आगे बढ़ गए.इसके बाद किसानों ने खेल स्टेडियम में बने हेलीपैड को घेर लिया. यहां किसानों को समझाने के लिए एसडीएम से लेकर एसपी तक पहुंचे, लेकिन किसान नहीं माने. किसान किसी भी हाल में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के विरोध को लेकर डटे रहे. जब किसानों को खेल ग्राउंड से बाहर किया गया तो उन्होंने स्टेडियम के गेट पर ही धरना (Farmer Protest) शुरू कर दिया.इतनी बड़ी संख्या में किसानों के पहंचने और विरोध करने की वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना गोहाना दौरा रद्द (Manohar lal program cancel) करना पड़ा. ये पहली बार नहीं है कि किसानों के विरोध की वजह से मुख्यमंत्री को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है. जब से दिल्ली के चारों ओर किसानों ने तीन नए कृषि कानूनों (three new agricultural laws) के खिलाफ धरना शुरू किया है, तब से कई बार सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा मंत्रियों को भी कार्यक्रम रद्द करने पड़े हैं.ADVERTISEMENTकिसानों ने क्या कहा?भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि किसानों में सीएम को लेकर भारी रोष है. उन्हें यहां की जनता नहीं बुलाना चाहती फिर भी वह बार-बार भाईचारा खराब करने आते हैं. मैं यहां के किसानों का आभारी हूं जो इतनी बड़ी संख्या में आये.जब किसानों से कहा गया कि सीएम का दौरा रद्द हो गया है और पुलिस अमला भी जाने लगा है तो किसानों ने कहा कि हमें सीएम पर भरोसा नहीं है. वो कई बार पीछे से आ जाते हैं, तो जब तक पूरा पुलिसिया अमला नहीं जायेगा तब तक हम भी नहीं जायेंगे.किसानोंऔर पुलिस के बीच बहसफोटो- क्विंट हिंदीADVERTISEMENTएक और किसान नेता अशोक लठवाल ने कहा कि हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक...