एक बाज़ू जितने चौड़े फ्लैट में रहने वाले लोग
BBC
टोक्यो के छोटे फ्लैट जो सिर्फ़ नौ वर्ग मीटर यानी क़रीब 97 वर्ग फुट में बने हैं.
'एक बंगला बने न्यारा...'लेकिन सभी के नसीब में बंगला तो नहीं होता. कुछ के नसीब में अपार्टमेंट होता है और कुछ लोग छोटे अपार्टमेंट में गुज़ारा करते हैं. ये हैं टोक्यो के एक बाज़ू चौड़े फ्लैट. इनका एरिया है नौ वर्ग मीटर यानी क़रीब 97 वर्ग फुट. ज़रा देखिए जापानी नौजवान इनमें किस तरह से रहते हैं. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News