![एक फोन कॉल ने 'खोला' भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का रास्ता](https://c.ndtvimg.com/2020-05/b6412qlo_coronavirus-bsf-pti-_625x300_06_May_20.jpg)
एक फोन कॉल ने 'खोला' भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का रास्ता
NDTV India
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम भारत की ओर से वर्ष 2003 में प्रस्तावित और स्वीकार किया गया था. यह 2016 तक कायम रहा, इसके बाद उरी में आतंकी हमला हुआ. वर्ष 2016 और 2018 के बीच संघर्ष विराम का बड़े पैमाने पर उल्लंघन हुआ.
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस के बीच सोमवार को हुए दुर्लभ फोनकॉल ने दोनों मुल्कों के बीच जम्मू-कश्मीर में मौजूदा संघर्षविराम का मार्ग प्रशस्त किया. सूत्रों ने NDTV को यह जानकारी दी. हाल के वर्षों में फायरिंग की घटनाओं में हुए इजाफे के बीच इस इस घटनाक्रम से सीमा पर रहने वाले नागरिकों को नई उम्मीद जगी है. भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम भारत की ओर से वर्ष 2003 में प्रस्तावित और स्वीकार किया गया था. यह 2016 तक कायम रहा, इसके बाद उरी में आतंकी हमला हुआ. वर्ष 2016 और 2018 के बीच संघर्ष विराम का बड़े पैमाने पर उल्लंघन हुआ.More Related News