एक प्ले में बेटी की परफॉरमेंस देखकर समझ गए थे शाहरुख खान-गौरी, एक्ट्रेस बनेंगी सुहाना
ABP News
सुहाना के पेरेंट्स यानी शाहरुख़ खान और गौरी को कब यह पहली बार लगा था कि उनकी बेटी एक्टिंग को लेकर काफी सीरियस है.
शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. जी हां, सुहाना फिल्ममेकर जोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘द आर्चीस’ में नज़र आएंगी. फिल्म में सुहाना के साथ ही प्रोड्यूसर बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी मुख्य भमिका में नज़र आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.
बहरहाल, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सुहाना के पेरेंट्स यानी शाहरुख़ खान और गौरी को कब यह पहली बार लगा था कि उनकी बेटी एक्टिंग को लेकर काफी सीरियस है. खुद सुहाना ने 2018 में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.