एक पैर और दोगुने हौसले से आसमान छू रही ये लड़की
BBC
शुभरीत कौर पंजाब के छोटे से गांव झुंडन से आती हैं. उन्हें बचपन से ही डांस करने का शौक रहा है.
शुभरीत कौर पंजाब के छोटे से गांव झुंडन से आती हैं. उन्हें बचपन से ही डांस करने का शौक रहा है. वैसे तो शुभरीत ने नर्सिंग की पढ़ाई की है लेकिन डांस करने की तमन्ना उनके दिल में हमेशा से रही. एक हादसे में उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा, लेकिन बुलंद हौसलों के साथ शुभरीत ने डांस को अपनी पहचान बनाया और इंडियाज़ गॉट टैलेंट शो के मंच तक जा पहुंची. देखिए उनकी कहानी. वीडियोः सुशीला सिंह एडिटः गौरव राजपूत (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News