
एक नए कोरोना वायरस की खोज, कुत्तों से इंसानों के बीच आने की संभावना
ABP News
कोरोना वायरस की नई किस्म को मलेशिया में 2018 में न्यूमोनिया के मरीज से अलग किया गया था. इंसानी आबादी के बीच पहुंचनेवाला ये आठवां कोरोना वायरस हो सकता है, लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि अब तक महामारी का खतरा नहीं है.
वैज्ञानिकों ने मलेशिया में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार की खोज की है, और कुत्तों से इंसानों में आने की संभावना है. लेकिन क्या ये वायरस इंसानों के लिए खतरा है या नहीं, वैज्ञानिकों ने अभी तक निर्धारित नहीं किया है. उनका कहना कि अगर वायरस के इंसानों में बीमारी की वजह बनने की पुष्टि हो जाती है, तो ये आठवां ज्ञात मानव कोरोना वायरस और पहला कुत्तों से आनेवाला होगा. मलेशिया में कोरोना वायरस के नए प्रकार का चला पताMore Related News