![एक-दूसरे की बातों में खोए 'लाइगर' कपल अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा, कैमरा देख एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/9b5e4c7e25100768634de33494841bcf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
एक-दूसरे की बातों में खोए 'लाइगर' कपल अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा, कैमरा देख एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट
ABP News
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे फिल्म लाइगर में साथ में नजर आने वाले हैं. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वह फिल्म लाइगर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं. अनन्या और विजय फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. अब फैंस को उनकी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. विजय और अनन्या हाल ही में एक पार्टी में मिले थे जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विजय और अनन्या एक-दूसरे से बात करने में खोए हुए नजर आ रहे हैं.
अपूर्वा मेहता की बर्थडे पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. जिसमें कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, करण जौहर, अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा शामिल थे. विजय और अनन्या दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों हंसते हुए बात कर रहे हैं. जब वह वीडियो रिकॉर्ड होता देख लेते हैं तो फिर पोज देने लगते हैं.