एक दिन थमने के बाद फिर बढ़ी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, भोपाल में डीज़ल ₹ 100 पार
NDTV India
भोपाल की बात करें तो पेट्रोल की कीमत रु 111.14 पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल के दाम सैकड़ा पार करते हुए रु 100.05 पर आ चुके हैं. जानें बाकी शहरों में दाम?
एक दिन ठहरने के बाद देशभर में आज पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. ईंधन विक्रेताओं द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की मानें तो कीमतों में इज़ाफे के बाद दिल्ली में 25 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 102.64 हो गई है, वहीं डीज़ल के दाम 30 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 91.07 तक पहुंच गए हैं. भोपाल की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत रु 111.14 पर आ चुकी है, वहीं डीज़ल के दाम सैकड़ा पार करते हुए रु 100.05 पर आ चुके हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 108.67 पर पहुंच गई है, वहीं डीज़ल के दाम रु 98.80 प्रति लीटर तक आ चुके हैं. गौरतलब है कि राज्यों और उनके टैक्स के हिसाब से ईंधन की कीमतें कम या ज़्यादा होती हैं. शहर पेट्रोल डीज़ल दिल्ली रु 102.64 रु 91.07 मुंबई रु 108.67 रु 98.80 चेन्नई रु 100.23 रु 95.59 कोलकाता रु 103.36 रु 94.17 बेंगलुरु रु 106.21 रु 96.66 हैदराबाद रु 106.77 रु 99.37