एक तरफ क्लासरूम तो दूसरी तरफ क्वारंटीन सेंटर, पढ़ें कहां की है ये खबर
ABP News
देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां में आइटीबीपी का आज भी क्वारंटीन सेंटर बना है. सुबह जब छात्राएं स्कूल पहुंची तो उनके बैठने की व्यवस्था ही नहीं थी.
Dehradun Quarantine Centre and Classroom: एक तरफ क्लासरूम और दूसरी तरफ क्वारंटीन सेंटर, ये हालात है राजधानी देहरादून के स्कूल की. हम बात राजधानी देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां की कर रहे हैं जहां छात्राएं स्कूल आने के बाद घंटों ग्राउंड में खड़ी रहीं. बालिकाएं क्लासरूम में नहीं जा सकी वजह थी कि उनके स्कूल को कोरोना के बढ़ते मामलों के दौरान क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था और यहां अभी भी आइटीबीपी के कई जवान मौजूद हैं, जो क्वारंटीन किए गए हैं. ऐसे में स्कूल पहुंची तमाम छात्राएं घंटों तक ग्राउंड में ही खड़ी रहीं. आनन-फानन में प्रिंसिपल ने लैब को खुलवाया और छात्राओं को वहां बैठाया गया. नहीं नजर आई व्यवस्थाएक अगस्त से प्रदेश भर में स्कूल खुलने के बाद छात्रों में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि, पहले दिन छात्रों की संख्या काफी कम थी. कुछ स्कूलों की संवेदनहीनता इस तरह से नजर आई कि स्कूल खुलने के बावजूद भी स्कूल में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी.More Related News