'एक जेनरेशन में एक बार पैदा होता विराट जैसा खिलाड़ी', Virat Kohli के आलोचकों पर बरसे Mohinder Amarnath
Zee News
World Test Championship के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. एक और ICC टूर्नामेंट के फाइनल में हारने के बाद लोग एक बार फिर से पूरा जिम्मेदार टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ठहराने लगे.
नई दिल्ली: World Test Championship के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. एक और ICC टूर्नामेंट के फाइनल में हारने के बाद लोग एक बार फिर से पूरा जिम्मेदार टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को ठहराने लगे. लेकिन इसी बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट का समर्थन भी किया है. WTC फाइनल के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) आलोचनाओं से जूझ रहे हैं. लेकिन अब विराट को 1983 वर्ल्ड कप टीम के विजेता खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) का साथ मिला है. अमरनाथ ने कहा कि विराट जैसे खिलाड़ी जेनरेशन में एक बार आते हैं. विराट ने ANI से कहा, 'विराट एक महान बल्लेबाज हैं और वो एक शानदार कप्तान भी हैं. विराट से हमारी उम्मीदें काफी ज्यादा होती हैं और अगर वो उम्मीदें पूरी नहीं होती तो फिर हम किसी ना किसी पर इस असफलता की जिम्मेदारी डाल देते हैं. विराट जैसे खिलाड़ी जेनरेशन में एक बार आते हैं. उनमें मुझे रिकी पोंटिंग और विव रिचर्ड्स की भी झलक दिखती है.'More Related News