
एक जून से सभी जिलों में शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बड़ी बात
ABP News
यूपी में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के चलते मुख्यमंत्री 18 साल से ऊपर वालों के वैक्सीनेशन अभियान को प्राथमिकता दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, वे बच्चे जिनकी उम्र 12 साल से कम है, उनके अभिभावकों का वैक्सीनेशन जरूर हो.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुये बताया कि, एक जून से 18 से 44 साल को लोगों का वैक्सीनेशन सभी 75 जिलों मे शुरू किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, तीसरी लहर की आशंका के चलते उन अभिभावकों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी जिनके बच्चे 12 साल से छोटी उम्र के हैं. बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये राज्य में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. 23 जिलों में चल रहा है वैक्सीनेशनMore Related News