...एक चूक और झील में जा गिरी कार, हैदराबाद में 5 युवकों की दर्दनाक मौत
AajTak
भूदान पोचमपल्ली में एक कार के झील में गिरने से पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि एक जीवित बच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और माना जा रहा है कि तेज गति की वजह से कार ने नियंत्रण खो दिया और झील में जा गिरी, जिसे यह बड़ा हादसा हो गया.
हैदराबाद के भूदान पोचमपल्ली मंडल के जलालपुर के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक कार ने नियंत्रण खो दिया और झील में जा गिरी. इस दुखद घटना में पांच लोग अपनी जान गंवा बैठे, जबकि एक शख्स इस हादसे में बच गया.
मृतकों की पहचान 53 वर्षीय वंसी, 21 वर्षीय दिनेश, 21 वर्षीय हर्षा, 19 वर्षीय बालू और 21 वर्षीय विनय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी हैदराबाद के एलबी नगर के रहने वाले थे. एकमात्र जीवित बचे शख्स 21 वर्षीय मणिकांत ने किसी तरह से इस हादसे से खुद को बचा लिया.
यह भी पढ़ें: कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर में 8 की मौत, दर्जनों यात्री घायल
शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी
पुलिस ने झील से शवों को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: नहर में जा गिरी कार, कपल की दर्दनाक मौत... दूसरे दिन निकाले जा सके शव, राजस्थान के हनुमानगढ़ में हादसा
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.