
एक खूबी के चलते पहली नजर में ही Amitabh Bachchan के दिल में समां गई थीं Jaya Bachchan, खुद किया था खुलासा
ABP News
सालों पुराने इस इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ उनके दोनों बच्चे भी शामिल हुए थे. तब दोनों ने अपनी जिंदगी से जुड़े खास किस्सों का जिक्र किया था. और इसी इंंटरव्यू में अमिताभ ने बताया था कि उन्होंने जया बच्चन को सबसे पहले एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक साथ परफेक्ट कपल नजर आते हैं, जिन्हें देखकर एक आदर्श जोड़ी, माता-पिता और सास-ससुर की कल्पना की जा सकती है. सालों से दोनों शादी के पवित्र बंधन को दिल से निभा रहे हैं. भले ही दोनों की जिंदगी में कितने ही उतार चढ़ाव क्यों न आए हों लेकिन दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और हर बुरे वक्त का सामना मिलकर किया. जया बच्चन हर पल पति अमिताभ के साथ साए की तरह रहीं. जब एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से पूछा गया था कि उन्हें जया बच्चन से प्यार कैसे हुआ तब उन्होंने उस एक खूबी का जिक्र किया था जिस पर वो फिदा हो गए थे. अमिताभ बच्चन ने किया था खुलासाMore Related News