![एक कॉल से आपके घर तक पहुंचेंगे ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, Sonu Sood की बड़ी पहल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/5172fdcccb0783e88ab89d295672ab7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
एक कॉल से आपके घर तक पहुंचेंगे ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, Sonu Sood की बड़ी पहल
ABP News
कोरोना संकट की घड़ी में जब लोग हर तरफ से निराश हो जाते हैं, तो सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हैं. सोनू सूद का भी प्रयास रहता है कि जरूरतमंदों की उनसे उम्मीद न टूटे. रविवार को उन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर ये बताया कि ऑक्सीजन रास्ते में है.
सोनू सूद एक ऐसा नाम बन गया है जिसने कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर में प्रवासियों की मदद कर खूब चर्चा बटोरी. कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में कोहराम मचा रही है. सभी देशवासी एकजुट होकर इस खतरनाक वायरस को हराने में जुटे हैं. लोग अपने परिजनों या दोस्तों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाइयों की किल्लत की निरंतर शिकायत कर रहे हैं. कोरोना संकट की घड़ी में सोनू सूद की बड़ी पहलMore Related News