एक और लोन राहत स्कीम, 1.1 लाख करोड़ की क्रेडिट गारंटी देगी सरकार
The Quint
nirmala sitharaman economic package: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज का ऐलान किया, कोविड-प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी स्कीम, nirmala sitharaman announces economic relief package 1.1 lakh crore loan guarantee scheme
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala SIitharaman) ने 28 जून को आठ बड़े राहत कदमों का ऐलान किया. सीतारमण ने बताया कि इनमें से चार नए हैं. कोविड की दूसरी वेव (covid second wave) के बाद से केंद्र सरकार से किसी आर्थिक पैकेज की उम्मीद की जा रही थी. सीतारमण ने कोविड-प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ की लोन गारंटी स्कीम (loan guarantee scheme) का ऐलान किया.इस स्कीम के तहत हेल्थ सेक्टर को 50,000 करोड़ रूपया मिला है. वित्त मंत्री ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के लिए अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ का भी ऐलान किया.सीतारमण ने बताया कि लोन गारंटी स्कीम एक नई स्कीम है और इससे 25 लाख लोगों को फायदा मिलेगा. सीतारमण ने कहा, "माइक्रोफाइनेंस संस्थानों से सबसे छोटे लेनदारों को लोन दिया जाएगा. अधिकतम 1.25 लाख रुपये का लोन दिया जा सकता है. ध्यान अभी नए लोन देने पर है, न कि पुराने लोन की रीपेमेंट पर."“नई लोन गारंटी स्कीम के तहत ब्याज दर RBI के बताए रेट से 2 फीसदी कम है. लोन की अवधि 3 साल है.”निर्मला सीतारमणADVERTISEMENTपर्यटकों के लिए आकर्षक स्कीमवित्त मंत्री ने पर्यटन सेक्टर को राहत देने के लिए बड़े ऐलान किए हैं. विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षक स्कीम की घोषणा हुई है. सीतारमण ने कहा, "इंटरनेशनल ट्रेवल खुलने के बाद पहले 5 लाख पर्यटकों को वीजा फीस नहीं देनी होगी. ये स्कीम 31 मार्च 2022 या पहले 5 लाख वीजा बंटने के बाद बंद हो जाएगी."इस स्कीम के तहत एक पर्यटक एक बार ही फायदा ले सकेगा. इसके अलावा केंद्र सरकार ने ट्रेवल सेक्टर के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत 100% गारंटी दी है. पर्यटन सेक्टर में ये स्कीम ट्रेवल एजेंसियों को 10 लाख रुपये का लोन कवर और टूरिस्ट गाइड्स को 1 लाख का लोन कवर देगी. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 28 Jun 2021, 3:40 PM IST...More Related News