एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत को धनुष ने कहा दोस्त, नए म्यूजिक वीडियो पर बधाई देते हुए लिखी ये बात
ABP News
एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत को उनके नए म्यूजिक वीडियो पर बधाई देने के लिए फैन्स धनुष की तारीफ कर रहे हैं.
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने हाल ही में पयानी गाना रिलीज किया है. गाना रिलीज होते ही सुर्खियों में है और इसपर ऐश्वर्या के एक्स हसबैंड धनुष ने उन्हें बधाई भी दी है. धनुष ने गाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, शुभकामनाएं मेरी दोस्त ऐश्वर्या आपको म्यूजिक वीडियो पर...गॉड ब्लेस. ऐश्वर्या ने भी धनुष को रिप्लाई करते हुए लिखा, थैंक यू धनुष, गॉड स्पीड.
एक्स वाइफ को उनके नए म्यूजिक वीडियो पर बधाई देने के लिए फैन्स धनुष की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, धनुष, बिना किसी विवादित शब्दों के, इस तरह से हमें पब्लिक में बिहेव करना चाहिए. आपको बता दें कि पयानी गाने की डायरेक्टर ऐश्वर्या है और इसे चार भाषाओं में रिलीज किया गया है. ये भाषाएं हैं-तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी. हिंदी वर्जन को अंकित तिवारी ने गाया है.