
एक्सपर्ट से जानें क्यों Hair Loss का इलाज करने से पहले इस समस्या के कारण का पता लगाएं
NDTV India
तनाव, धूम्रपान, हेल्दी डाइट की कमी, बीमारी या सर्जरी और हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के कारण बालों का झड़ना अनुवांशिक हो सकता है. जानिए आपके बाल किन कारणों से झड़ रहे हैं.
बाल हमारे बाहरी सौंदर्य का एक अभिन्न अंग हैं और बाल झड़ना एक बहुत ही तनावपूर्ण अनुभव हो सकता है. कुछ लोगों के बाल झड़ने के कई कारण होते हैं, लेकिन ज्यादातर बार हम बालों को फिर से उगाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स और तेलों को आजमाते हैं और वांछित परिणाम प्राप्त करने में असफल होते हैं. यह निराशाजनक हो सकता है! एक नए इंस्टाग्राम वीडियो में त्वचा विशेषज्ञ जयश्री शरद ने बताया कि क्यों किसी को पहले यह समझना चाहिए कि आपके बालों के झड़ने का मूल कारण क्या है और फिर उसके अनुसार इसका इलाज करें. डॉ. शरद कहते हैं कि बाल झड़ना कभी-कभी ऐसा लगता है कि अपना एक हिस्सा खो दिया है. डॉ. शरद कहते हैं कि वह अक्सर सुनती हैं कि तेल लगाने से बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. जबकि यह सच है, यह समझना भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि बालों के झड़ने का क्या कारण है.