
एक्सक्लूसिव: मुंबई को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए रूस की स्पूतनिक से तीन बोली मिलीं
NDTV India
RDIF ने ऐसे वक्त मुंबई में टीके की आपूर्ति (Covid Vaccine Supply) के लिए बोली लगाई है, जब पंजाब और दिल्ली सरकार का कहना है कि निजी कंपनियों ने उन्हें कोरोना वैक्सीन आपूर्ति के लिए इनकार कर दिया है.
मुंबई को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए रूस के वैज्ञानिक संस्थान आरडीआईएफ की ओर से तीन बोलियां मिली हैं. रूस ने स्पूतिनक कोविड वैक्सीन (Sputnik Covid Vaccine) तैयार की है, जिसके भारत में आपात इस्तेमाल के मंजूरी भी मिल गई है. इसका टीकाकरण भी शुरू हो गया है. RDIF ने ऐसे वक्त मुंबई में टीके की आपूर्ति के लिए बोली लगाई है, जब पंजाब और दिल्ली सरकार का कहना है कि निजी कंपनियों ने उन्हें कोरोना वैक्सीन आपूर्ति के लिए इनकार कर दिया है.More Related News