
एक्सक्लूसिव: प्रताप बोस संभालेंगे महिंद्रा के नए ग्लोबल डिज़ाइन सेंटर की कमान
NDTV India
टाटा के पूर्व डिज़ाइन प्रमुख ब्रिटेन में ही रहेंगे. यह प्रताप बोस के लिए बनाई गई एक नई भूमिका है, जो उन्हें यूके के कोवेंट्री में एमएंडएम के नए वैश्विक डिजाइन केंद्र का मुखिया बनाएगी.
भारतीय ऑटोमोबाइल डिज़ाइनर प्रताप बोस यूके के वेस्ट मिडलैंड्स में महिंद्रा का नए ग्लोबल डिज़ाइन सेंटर की कमान संभालेंगे. यह महिंद्रा समूह में बनाई जा रही एक नई भूमिका है, और भारत और इटली (पिनिनफेरिना) के डिज़ाइन स्यूडियो प्रताप की निगरानी में काम करेंगे. भारतीय ऑटो उद्योग के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विकास है कि बोस एक बार फिर एक प्रसिद्ध और विश्वस्नीय भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए काम करेंगे. यह कदम एमएंडएम और बोस दोनों के लिए एक अहम समय पर आया है जो कुछ समय पहले तक टाटा मोटर्स में डिजाइन के उपाध्यक्ष थे. इस बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा गया है कि कैसे बोस ने हाल के सालों में टाटा ब्रांड की छवि बदलने में मदद की है.More Related News