
एक्सक्लुसिव: हीरो इलेक्ट्रिक डीलरशिप नेटवर्क को करेगी दोगुना
NDTV India
हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी नवीन मुंजाल के कारएंडबाइक को बताया है कि कंपनी की अगले दो-तीन सालों के भीतर अपने डीलरशिप नेटवर्क को मौजूदा 450 से 1,200 तक ले जाने की योजना है.
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो इलेक्ट्रिक की अगले 2-3 वर्षों में कारोबार बढ़ाने की बड़ी योजन है. इसकी जानकारी नवीन मुंजाल, एमडी, हीरो इलेक्ट्रिक ने एक विशेष बातचीत में कारएंडबाइक को दी. कंपनी, जिसने पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 53,500 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे थे, की अगले 2-3 सालों में डीलरशिप की संख्या 450 से 1,200 तक ले जाने की है. हीरो ने अपने ग्राहकों के सामने आने वाले किसी भी मुद्दे से निपटने के लिए 6,000 रोड-साइड मैकेनिकों को प्रशिक्षित किया है. अगले तीन सालों के अंदर, हीरो इलेक्ट्रिक का 20,000 से अधिक रोड-साइड मैकेनिकों को प्रशिक्षण देने का इरादा है.More Related News