
एक्शन मोड में ममता- नए संसद भवन, मंत्रियों के दौरे पर सवाल, तबादले
The Quint
Mamata Banerjee| ममता ने कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की दुखती रग पर हाथ रखना शुरी कर दिया है. Mamata says Where is PM CARES Fund BJP leaders should visit COVID hospitals
ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सीएम चुनी गई हैं. पिछले कई महीनों से बंगाल खूब चर्चा में रहा, यहां बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर बताई गई, लेकिन नतीजों ने बता दिया कि पश्चिम बंगाल में ममता की कितनी मजबूत पकड़ है. अब ममता बनर्जी ने शपथ लेते ही बीजेपी और केंद्र सरकार पर चौथरफा हमला शुरू कर दिया है. बीजेपी भले ही बंगाल हिंसा को लेकर ममता को घेरने की कोशिश कर रही हो, लेकिन ममता ने कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की दुखती रग पर हाथ रखना शुरी कर दिया है.केंद्र के खिलाफ एक्शन में ममता 3.0अब आप सोच रहे होंगे कि ममता ऐसा क्या कर रही हैं, जो इसे बीजेपी पर चौतरफा हमला कहा जा रहा है. तो इसका जवाब चुनाव जीतने के बाद ममता के तेवर बताते हैं. जिस तरह से वो लगातार कोरोना महामारी और जनता से जुड़ी बाकी चीजों को लेकर केंद्र के पीछे पड़ गई हैं, उससे यही लगता है कि अब ममता 3.0 खुलकर खेलने के मूड में हैं.ममता बनर्जी ने चुनाव में जीत के बाद तुरंत पीएम मोदी को एक लेटर लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि देशभर के लोगों को इस वक्त वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है, ऐसे में केंद्र सरकार को 30 हजार करोड़ रुपये वैक्सीन के लिए निकालने चाहिए. जिससे पूरे देश के लोगों को फ्री वैक्सीन मिल पाए. इसी तरह की मांग केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी की थी.फ्री वैक्सीन पर जवाब क्यों नहीं मिला?लेकिन अब ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम मोदी से पूछा है कि उन्हें अब तक जवाब क्यों नहीं मिला है? ममता ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, केंद्र की तरफ से अब तक मुझे ये जवाब नहीं दिया गया है कि लोगों को फ्री वैक्सीन देने के लिए केंद्र 30 हजार करोड़ का फंड दे रहा है या फिर नहीं. इस बार ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने इसी बहाने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का भी जिक्र कर दिया. ममता ने केंद्र सरकार से कहा कि अगर संसद भवन की नई बिल्डिंग और स्टेच्यू बनाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं, तो लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने के लिए फंड क्यों नहीं दिया जा रहा है?इससे पहले प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में ममता बनर्जी ने केंद्र की वैक्सीनेशन पॉलिसी पर सवाल भी उठाए थे. ममता बनर्जी ने वैक्सीनेशन पॉलिसी को जिम्मेदारियों से बचने का एक खोखला दिखावा बताया थ...More Related News