
एक्शन मोड में बिहार पुलिस, अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए करेगी ये काम
ABP News
बैठक में एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस को हर स्तर से तैयार रहना होगा. क्राइम कंट्रोल के साथ वाहनों की चोरी, शराब की तस्करी को रोकना होगा.
गोपालगंज: शराब तस्करी को रोकने के लिए बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है. यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से हो रही शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है. इसके तहत अब जेल से जमानत पर छूटे शराब तस्करों और शातिर अपराधियों के घर जाकर पुलिस सत्यापन करेगी कि अपराधी या शराब तस्कर मुख्य धारा से जुड़े हैं या नहीं. किसी तरह की आपराधिक गतिविधि या शराब तस्करी में लिप्त होने की सूचना पर जमानत रद्द करायी जाएगी. पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरूMore Related News