
एक्ट्रेस Shabana Azmi बनी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार, महंगी शराब का दिया था ऑर्डर लेकिन मिला धोखा
ABP News
बॉलीवुज एक्ट्रेस शबाना आजमी को हाल ही में एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होना पड़ा है. जिससे वो काफी निराश नजर आ रही हैं. इसकी जानकारी शबाना ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों को दी है.
आज का दौर आनलाइन शॉपिंग का है लेकिन इस शॉपिंग को करते वक्त लोग जरूरी सावधानियां बरतनी भूल जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें ठगी का शिकार होना पड़ता है.ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है बॉलीवुड से. हाल ही में खबर मिली है कि बॉलीवुड की दिग्गज कलाकारा शबाना आजमी भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुकी है. दरइसल शबाना ने ऑनलाइन एक महंगी शराब का ऑर्जर दिया था लेकिन इसके बदले उनके साथ ठगी कर ली गई. इसकी जानकारी शबाना ने अफने ट्विटर अकाउंट पर सभी को दी है. शबाना आजमी के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉडMore Related News