
एक्ट्रेस Remya Suresh के नाम से वायरल हो रहा फेक अश्लील वीडियो, एक्ट्रेस ने लिया एक्शन
ABP News
मलयालम एक्ट्रेस रेम्या सुरेश ने अश्लील वीडियो वायरल किए जाने के खिलाफ साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में रेम्या भी नजर आ रही हैं. रेम्या के अनुसार, ये वीडियो निकली है और उससे छेड़छाड़ कर नकली चेहरा लगाया गया है.
मलयालम एक्ट्रेस रेम्या सुरेश ने अश्लील वीडियो वायरल किए जाने के खिलाफ साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में रेम्या भी नजर आ रही हैं. रेम्या के अनुसार, ये वीडियो निकली है और उससे छेड़छाड़ कर नकली चेहरा लगाया गया है. रेम्या को इसके एक करीबी दोस्त ने यह वीडियो भेजा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर रेम्या ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके जैसी दिखने वाली कोई और लड़की नजर आ रही है. वीडियो की प्रमुखता से जांच करने पर पता चला कि यह उनका चेहरा नहीं है. वीडियो के साथ जानबूझ कर छेड़छाड़ किया गया है. मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है. रेम्या ने कहा, "पुलिस अफसरों ने हमारी बहुत मदद की है. उन्होंने तुरंत व्हाट्सऐप के उस ग्रुप से ग्रुप का डाटा, वीडियो शेयर करने वाले शख्स का डाटा और ग्रुप के एडमिन का डाटा कलेक्ट किया है."More Related News