![एक्ट्रेस Mona Singh ने पूरी की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में अपने हिस्से की शूटिंग, सेट से शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/16352788bacbd76a118594c3650dad03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
एक्ट्रेस Mona Singh ने पूरी की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में अपने हिस्से की शूटिंग, सेट से शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें
ABP News
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में एक्ट्रेस मोना सिंह भी नजर आएंगी. मोना ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी है.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इन दिनों सुर्ख़ियों में है. इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकीं हैं. यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में नजर आने वालीं मोना सिंह ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी है. मोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने फिल्म के सेट से जुड़ी कई यादें शेयर की हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने एक खास मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "फिल्म लाल सिंह चड्ढा से मेरी शूटिंग पूरी हुई. गुड बाय हमेशा आसान नहीं होता और खासतौर पर तब जब इतना अमेजिंग और मैजिकल एक्सपीरियंस होता है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा की टीम को इतने प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद."More Related News