
एक्ट्रेस सुधा चंद्रन का वीडियो देख CISF ने मांग ली माफी, एयरपोर्ट पर कई बार निकलवाया गया आर्टिफिशियल लिंब
ABP News
Actress Sudhaa Chandran: अभिनेत्री सुधा चंद्रन को यात्रा के दौरान हुई असुविधा को लेकर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने माफी मांगी है.
Actress Sudhaa Chandran: अभिनेत्री सुधा चंद्रन को यात्रा के दौरान हुई असुविधा को लेकर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने माफी मांगी है. दरअसल, सुधा चंद्रन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो एयरपोर्ट पर जाती हैं, तो वहां सिक्योरिटी जांच के दौरान उनके आर्टिफिशियल लिंब (Prosthetic Limb) को निकालने के लिए कहा जाता है. इसे लेकर सीआईएसएफ ने उनसे माफी मांगते हुए कहा है कि हम इस बात की जांच करेंगे.
सुधा चंद्रन के वीडियो पर जवाब देते हुए CISF ने कहा, मिस सुधा चंद्रन को हुई असुविधा के लिए हमें बहुत दुख है. प्रोटोकॉल के अनुसार, विशेष परिस्थितियों में ही सुरक्षा जांच के लिए आर्टिफिशियल लिंब को हटाया जाता है.