एक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना से निधन, 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना संग कर चुकी हैं काम
NDTV India
रिंकू सिंह निकुंभ (Ryinku Singh Nikumbh) फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) संग काम कर चुकी हैं.
फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ (Ryinku Singh Nikumbh) का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनका निधन कोरोना संक्रमण की वजह से हुआ है. रिंकू सिंह निकुंभ (Ryinku Singh Nikumbh Dies) के निधन की जानकारी के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर है. सेलेब्स के साथ-साथ फैन्स भी उनके निधन पर काफी दुखी हैं. रिंकू सिंह निकुंभ के निधन की जानकारी उनकी कजिन बहन चंदा सिंह ने दी.More Related News