
एक्ट्रेस नहीं आर्मी ऑफिसर बनना चाहती थीं Divyanka Tripathi, राइफल शूटिंग में मिला था गोल्ड मेडल, फिर ऐसे बदली करियर की राह
ABP News
Divyanka Tripathi Life Story: आज दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दिव्यांका कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं.
Divyanka Tripathi Biography: दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) आज छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से लेकर ‘ये हैं मोहब्बतें’ तक एक्ट्रेस दिव्यांका ने सभी हिट शोज टेलीविजन इंडस्ट्री को दिए हैं. आज दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दिव्यांका कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं बल्कि उनका सपना था आर्मी ऑफिसर बनने का. इसी सपने को पूरा करने के लिए दिव्यांका ने एनसीसी भी ज्वाइन की थी और उत्तरकाशी के माफंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट में ए़डमिशन भी लिया था. लेकिन फिर किस्मत उन्हें चकाचौंध से भरे इस ग्लैमर वर्ल्ड में ले आई. शूटिंग में जीता था गोल्ड मेडलदिव्यांका का सपना था कि वो आर्मी में जाए. बाकायदा इसकी तैयारी उन्होंंने काफी पहले शुरू कर दी थी. उन्होंने स्कूल में एनसीसी ज्वाइन की थी. तो वहीं उत्तरकाशी के माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट से कोर्स भी किया था. सिर्फ यही नहीं वो राइफल में भी माहिर थीं. उन्होंने गोल्ड मेडल तक जीता था. वो आर्मी ऑफिसर बनने की पूरी कोशिश में जुटी थी लेकिन फिर उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.More Related News