
एक्ट्रेस नफीसा अली ने शेयर किया पेरिटोनियल कैंसर से इलाज के बाद का थ्रोबैक वीडियो, कहा- अब सेलिब्रेट कर रही हूं जिंदगी
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस नफीसा अली ने अपना एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कैंसर के ट्रीटमेंट के बाद चलती हुईं नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जिंदगी को सेलिब्रेट कर रही हैं.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नफीसा अली ने हाल में एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो साल 2019 का है. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी कैंसर सर्जरी करवाई थी. उन्हें स्टेज 3 का पेरिटोनियल और ओवरियन कैंसर था, जिसके बारे में उन्हें नवंबर 2018 में पता चला. साल 2019 में उन्होंने खुद के कैंसर मुक्त होने का ऐलान किया. नफीसा अली ने 2019 का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह पेरिटोनियल कैंसर की सर्जरी के तुरंत बाद चलती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह दो नर्स की सपोर्ट से अपने बेड की तरफ जा रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"मेरी बड़ी पेरिटोनियल कैंसर सर्जरी के बाद ये मैं थी दो साल पहले.(आईसीयू में). "More Related News