
एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के करीबी शख्स की कोरोना से मौत, बोलीं- परिवार का हिस्सा थे
ABP News
हेमा मालिनी ने कहा कि बेहद भारी मन से मेरे 40 साल से सहयोगी, मेरे सचिव मेहता जी को मैं विदाई दे रही हूं. जो कि बहुत मेहनती और काम के प्रति समर्पित थे.
मथुरा: दिग्गज अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी के चालीस साल पुराने निजी सचिव मार्कण्डेय मेहता (85) का शनिवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. हेमा मालिनी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने सचिव के साथ ली गई एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, ''बेहद भारी मन से मेरे 40 साल से सहयोगी, मेरे सचिव मेहता जी को मैं विदाई दे रही हूं. जो कि बहुत मेहनती और काम के प्रति समर्पित थे. वो हमारे परिवार का हिस्सा थे और हमने उन्हें कोरोना संक्रमण की वजह से खो दिया. उनकी जगह कोई भर नहीं सकता.''More Related News