![एक्टर Rohit Roy ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, पहले और अब की फोटो देख आप भी रह जाएंगे हैरान](https://c.ndtvimg.com/2021-07/qc654g1o_rohit-roy-_625x300_11_July_21.jpg)
एक्टर Rohit Roy ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, पहले और अब की फोटो देख आप भी रह जाएंगे हैरान
NDTV India
एक्टर ने एक फोटो कोलाज शेयर किया जिसमें उनके वजन घटाने के सफर को दिखाया गया.
एक एक्टर का जीवन आसान नहीं होता है. काम के घंटों की मांग से लेकर अपने आप को फिट रखने के दबाव तक, हमारे पसंदीदा सितारे हमारा मनोरंजन करने के लिए बहुत प्रयास करते हैं. इस पेशे में आने वाली चुनौतियों पर एक नज़र डालते हुए, अभिनेता रोहित रॉय ने हाल ही में बड़े पैमाने पर शारीरिक परिवर्तन के बारे में अपनी एक झलक शेयर की है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, एक्टर ने एक फोटो कोलाज शेयर किया जिसमें उन्हें उनकी फिटनेस जर्नी के कई स्टेप्स में दिखाया गया था और हमें कहना होगा कि परिवर्तन आश्चर्यजनक है.More Related News