
एक्टर Ranjeet ने किया बड़ा खुलासा, कहा- लड़कियों के छोटे कपड़ो ने बर्बाद कर दिया था मेरा करियर
ABP News
एक्टर रंजीत (Ranjeet) ने हाल ही में फिल्मों में किए गए विलेन के रोल और रेप सीन्स पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि शूटिंग के वक्त में अपनी कोस्टार को कम्फर्टेबल फील करवाने की कोशिश करता था.
बॉलीवुड फिल्मों के फेमस विलेन रंजीत (Ranjeet) इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वक्त-वक्त पर फैन्स के साथ रूबरू होते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि फिल्मों में किए गए रेप सीन्स ने मेरी छवि बहुत ही खराब कर दी थी. और उनका ये भी मानना है कि इस इन सीन्स की वजह से ही उन्हें करियर में ज्यादा सफलता नहीं मिली है.
मैं कभी फिल्म की कहानी नहीं पढ़ता था - रंजीत
More Related News