
एक्टर करन मेहरा को मिली जमानत, पत्नी Nisha Rawal के साथ मारपीट के आरोप में हुए थे गिरफ्तार
ABP News
निशा रावल ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. निशा ने आरोप लगाया है कि करन मेहरा ने झगड़ा करने के लिए बाद उनके साथ मारपीट की.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर करन मेहरा को आज सुबह मुंबई पुलिस ने पत्नी निशा रावल के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब करन मेहरा को बेल मिल गई है. निशा रावल ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. निशा ने आरोप लगाया है कि करन मेहरा ने झगड़ा करने के लिए बाद उनके साथ मारपीट की. निशा ने इसकी शिकायत गोरेगाव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार किया. करन मेहरा पर पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.More Related News