
एक्टर आराध्य मान ने कोरियोग्राफर मुदस्सर खान की जमकर की तारीफ, बोले- उनसे कोरियोग्राफ होना...
NDTV India
मुदस्सर खान (Mudassar Khan) के साथ काम करने के अनुभव पर आराध्य ने कहा, मैंने गाने को सुनते ही हामी भर दी थी, पर जब मुझे पता चला कि इसे मास्टर मुदस्सर कोरियोग्राफ करेंगे... वेल! यह तो सोने पर सुहागा वाली बात थी.
लेटेस्ट बर्थडे एंथम अपनी जबरदस्त म्यूजिक और पेप्पी बीट्स के साथ आ रहा है. एक्टर आराध्य मान (Aaradhya Maan) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) इस गाने को अभी से ही बर्थडे एंथम ऑफ द ईयर मान लिया गया है. काफी समय से ऑडियंस को कोई नया विरथड़े सोंग नही मिला था, इसलिये हमारे गाने का सुझाव काफी दिलचस्प था. यहां तक थी गाने के लीड आराध्य मान ने खुद अपना जन्मदिन भी इस सेलेब्रेटिरी सोंग की शूटिंग में ही बिताया. इस गाने को बॉलीवुड़ के मशहूर कोरियोग्राफर मुदस्सर खान (Mudassar Khan) ने कोरियोग्राफ किया है.More Related News