![एकनाथ शिंदे ने बनाई शिवसेना की नई टीम, उद्धव से छीन पाएंगे पार्टी की कमान?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/eknath_sindhe_udhav-sixteen_nine.jpg)
एकनाथ शिंदे ने बनाई शिवसेना की नई टीम, उद्धव से छीन पाएंगे पार्टी की कमान?
AajTak
शिवसेना की कमान उद्धव ठाकरे परिवार से छीनने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में उन्होंने उद्धव ठाकरे के प्रभाव वाली शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर नई टीम गठित कर दी है, जिसमें उन्होंने अपने करीबी नेताओं को नियुक्त किया है. हालांकि, शिंदे की नई टीम के जरिए क्या उद्धव से पार्टी छीन पाएंगे? आइये जानते हैं...
महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद अब एकनाथ शिंदे शिवसेना पर कब्जे की जंग में कूद गए हैं. उद्धव से शिवसेना की बागडोर छीनने के लिए शिंदे ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी बना दी है. सवाल है कि उनकी ये कार्यकारिणी कितनी वैध है? क्या इसके जरिए वे उद्धव ठाकरे के हाथों से पार्टी की कमान छीन लेंगे?
शिंदे ने बनाई शिवसेना की नई टीम शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आदित्य ठाकरे, मनोहर जोशी, लीलाधर डाके, दिवाकर रावते, सुधीर जोशी संजय राव, सुभाष देसाई, रामदास कदम, गजानन कीर्तिकर, आनंद गीते, आनंदराव अडसूल, आनंद राव व एकनाथ शिंदे शामिल थे. शिंदे ने सोमवार को इस कार्यकारिणी की भंग कर अपनी ओर से नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया. इसमें रामदास कदम और आनंद राव अडसुल को फिर से नेता के तौर पर नियुक्त किया. उप नेता के तौर पर यशवंत जाधव, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, तानाजी सावंत, शिवाजीराव पाटिल, विजय नाहटा और शरद पोंसे को नियुक्ति दी गई जबकि दीपक केसरकर को नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का प्रवक्ता बनाया गया है.
साफ है कि शिंदे ने शिवसेना की नई कार्यकारिणी से उद्धव के करीबी नेताओं की छुट्टी कर अपने करीबी नेताओं को नियुक्त किया है. पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारणी से महज दो नेताओं को लिया गया है, जो उद्धव खेमा छोड़कर सोमवार को उनके साथ आए थे.
नई कार्यकारिणी कितनी वैध सवाल यह है कि शिंदे की बनाई कार्यकारिणी की वैधता क्या होगी. वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह कहते हैं कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का अधिकार पार्टी के अध्यक्ष के हाथ में होता है. ऐसे में शिंदे ने जिस तरह से शिवसेना की पुरानी कार्यकारणी को खत्म कर नई कार्यकारिणी बनाई है, उसकी वैधता पर सवाल उठना लाजमी है. उद्धव खेमा इसे चुनाव आयोग में चैलेंज कर सकता है. चुनाव आयोग शिवसेना के संविधान के लिहाज से भी हर पहलू को देखेगा और उसके बाद ही कोई फैसला करेगा.
क्या उद्धव से छीनी जा सकती है अध्यक्षता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 40 विधायकों को अपने साथ मिलाकर उद्धव का तख्तापलट तो कर दिया, लेकिन शिवसेना की कमान अब भी ठाकरे परिवार के पास ही है. इससे छीनना आसान नहीं है. शिवसेना के संविधान के मुताबिक शिवसेना के प्रमुख का चुनाव पार्टी की प्रतिनिधि सभा को करना होता है. पार्टी की प्रतिनिधि सभा गांव स्तर से लेकर तालुका स्तर और जिला स्तर के तमाम संगठनात्मक वैधानिक प्रक्रियाओं के आधार पर है. इसमें सांसद और विधायकों के साथ-साथ पार्टी के कई विभागों के मुखिया होते हैं.
साल 2018 में शिवसेना की प्रतिनिधि सभा में 282 लोग शामिल थे. इन सभी लोगों ने मिलकर ही उद्धव ठाकरे को शिवसेना का अध्यक्ष चुना था. उद्धव को प्रतिनिधि सभा के जरिए भी हटाया जा सकता है. इसीलिए एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी भले बदल दी हो लेकिन पार्टी के प्रमुख पद को हाथ नहीं लगाया है. उद्धव ठाकरे अभी भी शिवसेना के अध्यक्ष हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.