![एआईएडीएमके ने शशिकला से संपर्क करने वालों को दी चेतावनी, प्रवक्ता समेत 17 सदस्य किए गए निष्कासित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/06093327/sasikala-natarajan-takes-charge_650x400_51483454989.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
एआईएडीएमके ने शशिकला से संपर्क करने वालों को दी चेतावनी, प्रवक्ता समेत 17 सदस्य किए गए निष्कासित
ABP News
करीब तीन घंटे तक चली बैठक में एआईएडीएमके के विधायकों ने सोशल मीडिया पर शशिकला और एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं से जुड़े ‘लीक फोन कॉल’ मुद्दे पर विस्तृत विचार-विमर्श किया.
चेन्नई: एआईएडीएमके ने पार्टी से बाहर की गईं वी के शशिकला से किसी भी तरह का संवाद करने वाले नेताओं को अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रति सोमवार को चेताया. इसके साथ ही एआईएडीएमके ने प्रवक्ता वी पुगाझेंधी समेत 17 सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी से बाहर किए गए नेताओं के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने पूर्व अंतरिम महासचिव वी के शशिकला से बात की थी. चेन्नई में एआईएडीएमके मुख्यालय में पार्टी के विधायकों की बैठक की गई. इसमें सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर कड़ी कार्रवाई के प्रति चेताया गया और पार्टी के समन्वयक ओ पनीरसेल्वम को विधानसभा में विपक्ष का उप नेता चुना गया. एआईएडीएमके के सह-समन्वयक और पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी को 10 जून को विपक्ष का नेता चुना गया था.More Related News