![एंबुलेंस घोटाला: एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, शिवराज चौहान सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश धुर्वे की बढ़ी मुश्किलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/38681723b60a8bd3388ecc4278e05e30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
एंबुलेंस घोटाला: एबीपी न्यूज़ की खबर का असर, शिवराज चौहान सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश धुर्वे की बढ़ी मुश्किलें
ABP News
ये पूरा मामला 2012-13 वित्तीय वर्ष से जुड़ा हुआ है. जब प्रदेश में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना संचालित थी. योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में किराए से ऐसी एंबुलेंस मुहैया कराई जानी थी, जो जरूरतमंदों को इलाज मुहैया कराने में सक्षम हो. इस योजना के तहत डिंडोरी की गजानन शिक्षा एवं जन सेवा समिति को ठेका दिया गया, जिसके अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे और सचिव उनकी पत्नी ज्योति धुर्वे थी.
एबीपी न्यूज़ के घंटी बजाओ की खबर का चार साल बाद असर हुआ है. ये खबर में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसमें शिवराज सिंह चौहान सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान में बीजेपी के सचिव और महाराष्ट्र प्रभारी ओम प्रकाश धुर्वे और उनकी पत्नी ज्योति धुर्वे की मिलीभगत सामने आ रही है. 2012-13 में दीनदयाल चलित अस्पताल योजना के नाम पर हुए एंबुलेंस घोटाले में धुर्वे दंपत्ति का नाम था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर एक जनहित याचिका जबलपुर हाईकोर्ट में दायर की गई है. पूर्व में हाई कोर्ट ने लाखों की रिकवरी के साथ एफआईआर के आदेश भी दिए थे, लेकिन पूरा मामला इतने दिनों तक दबा रहा. लेकिन अब शासन ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा है.More Related News