
एंपियर व्हीकल्स ने भारत में बेचे 1 लाख इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी ने मांग में देखी तेज़ी
NDTV India
कंपनी ने कहा है कि मौजूदा ग्राहकों में निजी ग्राहकों के साथ फ्लीट ग्राहक भी शामिल हैं जो भारत के 400 इलाकों में कंपनी के वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं.
ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के इलेक्ट्रिक यातायात व्यापार एंपियर इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाज़ार में 1 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का कीर्तिमान हासिल कर लिया है. बिक्री का यह आंकड़ा एंपियर और ईएलई ने मिलकर पार किया है जो ग्रीव्स कॉटन का ही इलेक्ट्रिक तीन-पहिया ब्रांड है. कंपनी ने कहा है कि उनके मौजूदा ग्राहकों में निजी ग्राहकों के साथ फ्लीट ग्राहक भी शामिल हैं जो भारत के 400 इलाकों में कंपनी के वाहन इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में एंपियर सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड के रूप में उभरकार सामने आई है जो बहुतायत में वाहन बेचती है. कंपनी ने कहा है कि उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग में काफी तेज़ी देखने को मिली है जो कि छोटे कस्बों और शहरों से आई है.More Related News