एंपियर इलेक्टिक नए उत्पादन प्लांट पर करेगी ₹ 700 करोड़ का निवेश
NDTV India
एंपियर इलेक्ट्रिक पर मालिकाना हक पूरी तरह से ग्रीव्स कॉटन प्रा. लि. का है जिसने तमिलनाडु सरकार के साथ मेमोरेंडर ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी एंपियर इलेक्ट्रिक ने अगले 10 साल के लिए कई पड़ावों में रु 700 करोड़ निवेश करने का ऐलान किया है जिसमें तमिलनाडु के रानीपेट में वैश्विक स्तर का इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट तैयार किया जाएगा. एंपियर इलेक्ट्रिक पर मालिकाना हक पूरी तरह से ग्रीव्स कॉटन प्रा. लि. का है जिसने तमिलनाडु सरकार के साथ मेमोरेंडर ऑफ अंडरस्टैंडिंग अथवा एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. रानीपेट में उत्पादन प्लांट बनाने के प्लान में 14 लाख स्क्वैर फीट जगह दी जाएगी जिससे यह भारत का सबसे बड़ा स्टेट-ऑफ-आर्ट ई-मोबिलिटी उत्पादन प्लांट बनेगा.More Related News