![एंड्रॉयड के नए एक्सेसिबिलिटी फीचर से होगी आसानी, चेहरे के भाव से मोबाइल को कंट्रोल कर सकेंगे यूजर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/07/11203256/android-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
एंड्रॉयड के नए एक्सेसिबिलिटी फीचर से होगी आसानी, चेहरे के भाव से मोबाइल को कंट्रोल कर सकेंगे यूजर्स
ABP News
एक टेक वेबसाइट अनुसार गूगल Android 12 के भविष्य के लिए एक नई एक्सेसिबिलिटी फीचर विकसित कर रहा है. इस फीचर से यूजर अपने चहरे के भावों से अपने मोबाइल को नियंत्रित कर सकेंगे.
टेक वेबसाइट XDA के अनुसार गूगल Android 12 के भविष्य के लिए एक नई एक्सेसिबिलिटी फीचर विकसित कर रहा है. इस फीचर से यूजर अपने चहरे के भावों से अपने मोबाइल को नियंत्रित कर सकेंगे. कैमरा स्विच फीचर एंड्रॉयड के नए एक्सेसिबिलिटी सूट ऐप के वर्जन 12 के साथ आएगा. जिसे एंड्रॉयड 12 के चौथे बीटा के साथ जारी किया गया है. ऐप का नया संस्करण अभीतक गूगल प्ले पर उपल्बध नहीं है. हालांकि अगर आप इसे आजमाना चाहते हैं, तो साइड-लोड करने के लिए इसका एक एपीके है. चेहरे के भाव का प्रयोग कर स्क्रॉल करने सेलेकर घर जाने या तुरंत सेटिंग्स या सूचनाएं देखने तक कई चीजों को नियंत्रित किया जा सकता है.More Related News