एंड्रयू साइमंड्स: मंकीगेट विवाद से लेकर बिग बॉस के घर तक पहुंचने की कहानी
BBC
शनिवार रात एंड्रयू साइमंड्स की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हरभजन, सचिन तेंदुलकर से लेकर एडम गिलक्रिस्ट, माइकल वॉन जैसे खिलाड़ियों ने दी प्रतिक्रिया.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक़, साइमंड्स की कार शनिवार की रात क्वींसलैंड के टाउन्सविले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. साइमंड्स 46 साल के थे.
शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर हर्वे रेंज में रात करीब 11 बजे एक हादसा हुआ, एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि तेज़ रफ़्तार होने के कारण कार सड़क पर पलट गई.
आईसीसी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक़, जिस समय हादसा हुआ साइमंड्स अपनी गाड़ी में अकेले ही थे. हादसा इतना गंभीर था कि मौक़े पर ही उनकी मौत हो गयी.
साइमंड्स की मौत से करीब दो महीने पहले ही क्रिकेट जगत ने शेन वॉर्न जैसे दिग्गज को खोया है. इसके अलावा इस साल की शुरुआत में ही रॉड मार्श की भी हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी.