
एंडरसन से सीखी खतरनाक 'वॉबल ग्रिप बॉल' करने की तकनीक, फिर रॉबिन्सन ने भारतीय बल्लेबाजों पर बरपाया कहर
NDTV India
रॉबिन्सन (ollie Robinson) ने शनिवार को कहा कि टीम के उनके अनुभवी साथी जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने उनकी ‘वॉबल ग्रिप बॉल’ (wobble-ball grip) तकनीक को बदलने में मदद की और इससे उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार परिणाम मिला.
IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (ollie Robinson) ने शनिवार को कहा कि टीम के उनके अनुभवी साथी जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने उनकी ‘वॉबल ग्रिप बॉल' (wobble-ball grip) तकनीक को बदलने में मदद की और इससे उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार परिणाम मिला. रॉबिन्सन ने मैच के चौथे दिन नयी गेंद से चार विकेट झटककर भारतीय टीम की दूसरी पारी में 26 ओवर में 65 रन खर्च कर पांच विकेट लिये, जिससे इंग्लैंड की टीम ने पारी और 76 रन से जीत दर्ज की. रॉबिन्सन को शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है.More Related News