![एंटीलिया-मनसुख हिरेन हत्या मामला: प्रदीप शर्मा को 28 जून तक NIA की हिरासत में भेजा गया | जानें क्या है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/35def3a69ec74598fb289dda1573b764_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
एंटीलिया-मनसुख हिरेन हत्या मामला: प्रदीप शर्मा को 28 जून तक NIA की हिरासत में भेजा गया | जानें क्या है आरोप
ABP News
एंटीलिया और मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार प्रदीप शर्मा को अदालत ने 28 जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है.
मुंबई: NIA ने एंटीलिया के सामने वाहन में विस्फोटक रखने और व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारी और शिवसेना नेता प्रदीप शर्मा को मुंबई में आज गिरफ्तार किया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने उन्हें 28 जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया. एनआईए का दावा है कि प्रदीप शर्मा मनसुख हिरेन हत्याकांड के मास्टरमाइंड हैं. साथ ही सबूत मिटाने, साजिश में शामिल होने का आरोप है. वहीं प्रदीप शर्मा ने खुद को निर्दोष बताया है.More Related News