![एंटीलिया केस: हीरेन मनसुख की मौत का पर्दाफाश करना अघाड़ी सरकार के लिए जरूरी : संजय राउत](https://c.ndtvimg.com/2020-09/lqvh6vqo_sanjay-raut-ndtv_625x300_08_September_20.jpg)
एंटीलिया केस: हीरेन मनसुख की मौत का पर्दाफाश करना अघाड़ी सरकार के लिए जरूरी : संजय राउत
NDTV India
राउत ने संवाददाताओं से कहा कि मनसुख की रहस्यमय मौत निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके स्कॉर्पियो वाहन का इस्तेमाल अंबानी के आवास के पास विस्फोटक रखने में किया गया था. उन्होंने कहा, उनकी मौत का राजनीतिकरण करना और सरकार को घेरना गलत है. इस बात पर संदेह है कि मनसुख की मौत आत्महत्या थी या हत्या. मामले में वह महत्वपूर्ण गवाह थे.
शिव सेना (Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार की 'छवि' और 'प्रतिष्ठा' के लिए जरूरी है कि एंटीलिया केस में संदिग्ध हीरेन मनसुख की रहस्यमय मौत से पर्दा उठे. मनसुख को उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास मिले विस्फोटकों से लदे वाहन का मालिक बताया जाता है. पुलिस ने बताया था कि करीब 45 वर्षीय मनसुख ठाणे में मुंबई-रेती बंदर रोड पर एक नदी के किनारे शुक्रवार की सुबह मृत पाए गए थे.More Related News