
एंटीलिया केस : सचिन वाजे ही चलाते थे जब्त हुई मर्सिडीज़, कार से मिले हैं अहम सुराग
NDTV India
NIA ने मंगलवार को एक मर्सिडीज कार जब्त की थी, जिसमें से केस से जुड़े बहुत कुछ सामान मिले हैं. एजेंसी ने बताया है कि यह कार वाजे खुद ड्राइव करते थे. यह धुले के किसी शख्स की थी, जिसने फरवरी में इसे पोर्टल पर बेच दिया था.
बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के घर के पास कार में मिले विस्फोटक मामले की जांच लगातार उलझती जा रही है. मामले में जो बड़ा नाम फंसा है, वो पुलिस अधिकारी सचिन वाजे हैं. मामले की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली थी. एजेंसी ने एक मर्सिडीज़ कार जब्त की थी, जिसमें केस से जुड़े अहम सुराग मिले हैं. और अब एजेंसी ने इस कार से सचिन वाजे का संबंध भी साफ कर दिया है.More Related News